मेरा चयन साक्षत्कार के लिए हुआ था किन्तु साक्षत्कार में शामिल नहीं किया गया , लोक सेवा आयोग के विज्ञापन के नियमानुसार सभी योग्यता विज्ञापन तिथि को होनी चाहिए थी I
लोक सेवा आयोग द्वारा अंतिम निर्धारित योग्यता नेट/सेट की मांगी गई थी I किन्तु विज्ञापन तिथि तक राज्य में सेट की परीक्षा हुई ही नहीं थी , सेट की परीक्षा विज्ञापन तिथि के बाद हुई है I तथा SET पास लोगो को भी इस परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं दिया गया था, जबकि परीक्षा लगभग 14 महीने बाद दिसम्बर 2014 को ली गई जिसके कारण स्थानीय लोग इस परीक्षा से वंचित रहा गये
वर्तमान में मेरे पास नेट /सेट पास की प्रमाण पत्र है लेकिन यह कहकर के यह विज्ञापन तिथि के पूर्व के होनी चाहिए मुझे बाहर कर दिया गये
आप लोगो से मै राय लेना चाहता हूँ की विज्ञापन तिथि पर योग्यता का क्या तुक है जब साक्षत्कार के समय मेरे पास साडी योग्यता है तो
और यदि ऐसा है तो हमारा exam form पहले ही रिजेक्ट कर देना था
PSC से जवाब मागने पर वो कहती है की अप्प high court जा सकते है पर मै आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हूँ क्या करु कुछ उपाय सुझावे
कुल विज्ञपित पद 61
कुल प्राप्त आवेदन 130 लगभग
परीक्षा में शामिल 97 लगभग
साक्षत्कार के लिए चयनित 43
कुल चयन 33
साक्षत्कार से बाहर किये गये 10