Dear Friends,
These some lines for all candidates who have not qualified NET exam this time. Do hard work for next time, one day time will be your's.
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती
लहरों से दर कर नैया पार नहीं होती
नन्ही चींटी जब दाना ले कर चलती है
ऊँची दीवारों पर सौ बार बो फिसलती है
मन का विश्वास रगों मैं साहस भरता है
चल कर गिरना, गिर के चलना न अखरता है
आखिर उसकी महनत बेकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
दुबकी सिन्धु मैं गोतेखार लगता है
जा जा कर खाली हाथ लोट आता है
मिलते न सहज मोती पानी में
बढ़ता दूना उत्साह इसी हेरानी में
मुठी उसकी हर बार खाली नहीं होती
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती
असफलता एक चुनोती है स्वीकार करो
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो
जब तक सफल न हो , नींद त्याग दो तुम
संघर्ष करो , मैदान छोर् मत भागो तुम
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती
best Wishes
Ravi Vasistha(Ravi Sharma)
ICAI NEW DELHI
Ph. 08750911018